अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का स्वास्थ्य गंभीर ! कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था हुई ‘कड़ी’

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- कश्मीर के 90 वर्षीय अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की तबियत को लेकर पिछले दिनों से अफवाहों का दौर जारी है. इसको लेकर घाटी में तनाव की स्थिति निर्मित होने की आशंका बनी हुई है. इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर, अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं इन अफवाहों को आधारहीन बताते हुए कहा है कि कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर, बशीर अहमद खान स्पष्ट किया कि, “हाल ही में शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) के डायरेक्टर डॉक्टर जीएन अहनागर ने गिलानी के परिवार से उनकी हालत का जायजा लिया था. उन्हें बताया गया है कि गिलानी की तबियत अभी स्थिर है.”

वहीं खुद डॉक्टर जीएन अहनागर ने भी इस जानकारी पुष्टि की है.

अगर नई दिल्ली के सरकारी सूत्रों की माने तो गिलानी की हालत गंभीर है लेकिन उनका स्वास्थ्य स्थिर है.

वहीं ऑल पार्टीज हुरियत कान्फ्रेंस द्वारा मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) अपने एक ताजा बयान में लोगों से अपील की गई है कि यदि गिलानी अंतिम सांस लेते हैं तो सभी इमाम सहित लोग श्रीनगर स्थित ईदगाह में एकत्र होंगे.

बता दें कि हुर्रियत ने अपने बयान में यह घोषणा भी की है कि गिलानी की इच्छानुसार उन्हें श्रीनगर ईदगाह स्थित मजारे शुहदा में दफनाया जाए.