सेंसेक्स 453 अंक ऊपर (लीड-1)

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 453.07 अंकों की तेजी के साथ 39,052.06 पर और निफ्टी 122.35 अंकों की तेजी के साथ 11,586.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 48.45 अंकों की तेजी के साथ 38,647.44 पर खुला और 453.07 अंकों या 1.17 फीसदी तेजी के साथ 39,052.06 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,104.69 के ऊपरी स्तर और 38,557.43 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 246.96 अंकों की तेजी के साथ 14,167.37 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 114.17 अंकों की तेजी के साथ 12,914.09 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,466.30 पर खुला और 122.35 अंकों या 1.07 फीसदी तेजी के साथ 11,586.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,599.10 के ऊपरी और 11,439.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (2.93 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.82 फीसदी), बैंकिंग (1.59 फीसदी), वित्त (1.55 फीसदी) और ऊर्जा (1.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।