रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन विकवाली के दबाव में प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड स्तर से गिरकर लाल निशान के साथ बने हुए थे। सेंसेक्स ने 42,263 के रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद 42,273.87 की नई ऊंचाई को छुआ और निफ्टी 12,430.50 के रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद फिसल गया। 

सुबह 9.51 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 47.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,897.72 पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 23.75 अंकों की गिरावट के साथ 12,328.60 पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी 12,430.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद 12,324.80 तक फिसला।

विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से आरंभिक कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई और दोनों प्रमुख सूचकांक नए शिखर पर चले गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी और घरेलू मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले कमजोरी का भी शेयर बाजार पर असर दिखा।