सेंसेक्स में 286 अंकों की गिरावट

मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस) – देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.35 अंकों की गिरावट के साथ 36,690.50 पर और निफ्टी 92.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,855.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 48.42 अंकों की तेजी के साथ 37,025.27 पर खुला और 286.35 अंकों या 0.77 फीसदी गिरावट के साथ 36,690.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,104.79 के ऊपरी स्तर और 36,610.57 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 60.34 अंकों की गिरावट के साथ 13,508.87 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,481.82 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.85 अंकों की तेजी के साथ 10,958.10 पर खुला और 92.75 अंकों या 0.85 फीसदी गिरावट के साथ 10,855.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,975.65 के ऊपरी और 10,835.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं (0.51 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.21 फीसदी)।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – धातु (2.67 फीसदी), वाहन (2.10 फीसदी), ऊर्जा (1.52 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.49 फीसदी) और तेल और गैस (1.49 फीसदी)।