सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 12000 से नीचे फिसला

 

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)| सेंसेक्स बीते सत्र में रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर बंद होने के बाद शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 150 अंक टूटा और निफ्टी भी फिसलकर 12,000 के नीचे आ गया। सुबह 9.48 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 113.88 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 40,539.86 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले सेंसेक्स कमजोरी के साथ 40,630.56 पर खुलने के बाद 40,503.67 तक गिरा जबकि पिछले सत्र में 40,653.74 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.40 अंकों यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,979.65 पर बना हुआ था जबकि सुबह नौ बजे निफ्टी 11,987.15 पर खुला और 11,966.50 तक फिसला।