सनसनीखेज! वकील ने अपने घर को बना रखा था जुआघर, क्राइम ब्रांच ने बरामद की पौने तीन लाख रूपर की नगदी

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- मुंबई के कफ परेड स्थित अपने ही आवास को एक वकील ने जुआघर बना रखा था. क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा एड. ललित जैन सहित 8 लोगों के खिलाफ के मामला दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि आरोपी वकील का नाम ललित जैन (उम्र-46) है. क्राइम ब्रांच को पता चला था कि कफ परेड में मीनू माइनर बिल्डिंग में जुआ का अड्डा चल रहा है. पश्चात, क्राइम ब्रांच (कक्ष 1) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक मेर की अगुवाई में कथित वकील के घर छापामार कार्रवाई की गई. इस टीम में पुलिस निरीक्षक महेश तावड़े, एपीआई अनंत शिंदे, पीएसआई ज्ञानेश्वर जगताप, अंमलदार संतोष लोखंडे, तानाजी मोर, जितेंद्र शेडगे, नितिन तायडे, शैलेश शिंदे और चालक अमोल वर्हाडी आदि ने प्रमुख निभाई. इस ऑपरेशन में पुलिस ने वकील के घर से पौने तीन लाख रुपए केश और प्लास्टिक कॉईन सहित खेल के पत्ते जब्त किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई में जैन सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें वकील और कारोबारी शामिल हैं. पुलिस को इस संबंध में गुप्त जानकारी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस में इमारत में जारी जुआअड्डा का पर्दाफाश किया. पुलिस द्वारा आगे की जाँच की जा रही है. इस पुलिस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.