वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उतरे सड़क पर, बार मालिक को दिया 5 हज़ार का झटका

म्हसरूल : कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ रहै है, ऐसे में व्यवसायी और लोगो द्वारा नियमो का पालन करने से कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। हर किसी को सरकारी सिस्टम को सहयोग करना आवश्यक है। इसके लिए खुद पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सड़क पर उतर गए हैं। पहले ही राउंड में उन्होंने बार चालक को झटका दिया।

पंचवटी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक भगत खुद अपनी टीम के साथ सड़क पर उतर गए हैं। पहले ही राउंड में उन्होने मास्क ना पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले पंचवटी के एक रेस्टोरेंट व बार चालक पर दंडात्मक कारवाई की है। मालेगांव स्टैंड स्थित पंजाब रेस्टोरेंट एंड बारचालक मस्क नहीं लगाता है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता है, यह बात वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोकभगत, निरीक्षक (क्राइम) अशोक साखरे व उनकी टीम को पेट्रोलिंग के दौरान पता चली। टीम ने रविवाररात बार के मालिक पर दंडात्मक कारवाई करते हुए नियमो का पालन करने का सुझाव दिया। पुलिस ने इस व्यवसायी पर 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया। इस कारवाई में नाईक रवी आढाव, हवलदार राजू राठोड, यतीन पवार, विजय जारवाल आदि शामिल थे।

कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है। व्यवसायी और लोगों द्वारा नियमों का पालन करने से इस संक्रमण को रोका जा सकता है। हर किसी को सरकारी सिस्टम को सहयोग करना चाहिए। मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

–    अशोक भगत, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पंचवटी