डीएसके की और 350 करोड़ की संपत्ति जब्त

पुणे : समाचार ऑनलाईन – निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार मशहूर बिल्डर डीएस कुलकर्णी उर्फ डीएसके की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू है। इसके दौरान डीएसके की और 350 करोड़ रुपए की 25 संपत्ति पायी गई है। इसमें धायरी की 12, पिरंगुट की 5, बाणेर की 3, बालेवाडी और बावधन दो- दो संपत्ति के अलावा 35 एकड जमीन का समावेश है। इन संपत्तियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
निवेशकों की जमापूंजी के गबन के मामले में बिल्डर डीएसके समेत आठ लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस बारे में शिवाजीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अब तक की जांच में डीएसके के 33 हजार निवेशकों के साथ 2091 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आयी है। राज्य सरकार के आदेशानुसार डीएसके की अब तक 459 संपत्तियों को कुर्क किया गया है। फिलहाल इसके नीलामी की प्रक्रिया शुरू है।
जांच के दौरान डीएसके की और 350 करोड़ रुपए की 25 संपत्ति पायी गई है। इसमें 35 एकड जमीन के साथ धायरी में 12, पिरंगुट में पांच, बाणेर में तीन, बालेवाडी और बावधन में दो- दो संपत्ति का समावेश है। इन संपत्तियों के बारे में उपजिलाधिकारी को दिये जाने की जानकारी आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने दी है।