पुलवामा अटैक में शहीद हुए दो जवानों के बच्चों को अपनी स्कूल में पढ़ा रहे हैं सहवाग, Tweet में कहा…

नई दिल्‍ली: समाचार ऑनलाइन– पिछले साल आज ही के दिन (14 फरवरी) पुलवामा में आतंकवादियों ने हमारे सैनिकों के काफिलों को धमाकों से उड़ा दिया था, जिसमें करीब 40 जवान शहीद हो गए. आज पूरा 1 साल बीत जाने के बाद देशवासी अलग-अलग तरीकों से उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं. ऐसे में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी हरियाणा स्थित स्कूल में इस हमले में शहीद हुए 2 जवानों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.

सहवाग ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि- पुलवामा में बहादुर जवानों पर हुए अटैक को आज एक साल हो गया है. उन सभी को मेरा नमन. इन तस्वीरों में अर्पित सिंह बल्लेबाजी कर रहा है, जो कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान राम वकील का बेटा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में गेंदबाज राहुल सोरेंग है, जो पुलवामा में शहीद हुए जवान विजय सोरेंग का बेटा है। मैं गौरवान्वित हूं कि दोनों बच्चे मेरे स्कूल में पढ़ रहे हैं.

बता दें कि पुलवामा में शहीद हुए दोनों जवानों के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी सहवाग ने ली है.