जसप्रीत बुमराह ने IPL 2020 में जो धमाल किया, उसे देखकर अन्य गेंदबाजों के होश उड़े 

नई दिल्ली, 6 नवंबर : फ़ास्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2020 में अपनी बॉलिंग के कमाल कर दिया है।  5 नवंबर को क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने गेंद से बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। दिल्ली के खिलाफ बुमराह के ओवर में 24 में से 17 गेंद पर बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाए।  बुमराह ने चार ओवर के स्पेल में 14 रन दिए और चार विकेट हाशिल किया।  इसमें उनका एक ओवर मेडन गया।  इस चार विकेट के साथ बुमराह आईपीएल 2020 में पर्पल कैप के दावेदार बन गए है।  उनके नाम 14 मैच में 27 विकेट के रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।  बुमराह ने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  उन्होंने 2016 में 26 विकेट लिया था।

आईपीएल 2020 में पांच बार तीन या उससे अधिक विकेट

बुमराह आईपीएल 2020 में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे है।  दिल्ली के खिलाफ प्ले  ऑफ़ मैच से पहले दो मैच में 6 विकेट लिया था।  इस सीजन में उन्होंने पांच बार तीन विकेट लिया है।  यह किसी भी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का सर्वोत्तम नमूना है।  इस सीजन में उन्होंने दो बार चार-चार विकेट लिया है। ऐसा करने वाले वह एकमात्र गेंदबाज है।  प्ले ऑफ़ में 14 रन देकर उन्होंने चार विकेट लिया।

14वी बार एक मैच में तीन से अधिक विकेट

बुमराह ने आईपीएल में 14 बार एक मैच में तीन से अधिक विकेट हाशिल किया है।  इस सूची में वह तीसरे नंबर  पर है।  उनसे आगे लसित मलिंगा (19 ) और अमित मिश्रा (16 ) है ।  बुमराह के अलावा आशीष नेहरा और उमेश यादव ने भी 14 बार 3-3 विकेट लिया है।  बुमराह ने अब तक आईपीएल में 91 मैच खेला है और 7. 41 के हिसाब से 109 विकेट लिए है।