निर्णय का परिणाम देखकर लॉकडाउन को लेकर क्या करना है तय करेंगे : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 

रत्नागिरी/सिंधुदुर्ग, 22 मई : कोरोना पर अभी लगाम नहीं लग पाया है। फ़िलहाल लॉकडाउन का परिणाम क्या होगा ? यह देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी है।  वेक्सीनेशन के लिए फंड और तैयारी पूरी है।  वैक्सीन उपलब्ध होते ही 18 से 44 वर्ष के लोगों का तत्काल वेक्सीनेशन किया जाएगा।

तौकते चक्रवाती तूफान की वजह से रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में हुए नुकसान का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को जायजा लिया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाया गया है।  इस निर्णय को 4 दिन ही हुए है।  इस निर्णय का क्या परिणाम नज़र आता है ? उसे देखने के बाद लॉकडाउन को लेकर क्या करना वह तय करेंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं विरोधी पक्ष नेता नहीं हूं और छोटी सोच से ग्रसित नहीं हूं।  इस तरह का तीखा निशाना विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस पर साधा।  इस दौरान फडणवीस भी सिंधुदुर्ग के दौरे पर थे।

हम हेलीकॉप्टर पर निरक्षण नहीं कर रहे है

उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले विरोधियों का जवाब देने के लिए नहीं बल्कि कोंकणवासियो को राहत देने के लिए आये है।  चार घंटे का दौरा है उसके बावजूद हम फोटो सेशन के लिए यह दौरा नहीं कर रहे है। इस तरह का निशाना उन्होंने बीजेपी नेताओं पर साधा। हम हेलीकॉप्टर से निरिक्षण नहीं कर रहे है बल्कि जमीन पर उतरे है. इस तरह का निशाना उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री पर साधा।

विरोधी दल की तरह नहीं बोलेंगे

प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा करते है, वहां के लोगों को मदद मिलती है. लेकिन महाराष्ट्र को नहीं मिल रही है।  यह आरोप आघाडी नेताओं ने लगाया है।  लेकिन उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने से बचते रहे।  उन्होंने कहा, मैं जिम्मेदारी से बोलूंगा। मैं विरोधी पार्टी की तरह नहीं बोलूंगा। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र नहीं आये लेकिन वह मदद दिए बिना नहीं रहेंगे।