3 गुना लक्ष्य को देखते हुए पेटीएम गोल्ड हुआ रिडीमेबल

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि पेटीएम माल के ओ2ओ रणनीति के तौर पर देशभर में सभी ज्वैलरी स्टोर्स पर उसका डिजिटल प्लेटफॉर्म पेटीएम गोल्ड अब रिडीमेबल (प्रतिदेय) हो गया है। इस त्योहारी सीजन में कंपनी का लक्ष्य पेटीएम गोल्ड की बिक्री में तीन गुना वृद्धि लाने का है।

यह सुविधा अब 100 से ज्यादा स्टोर्स पर चालू हो गई है और कंपनी की योजना इसे अगले 20 दिनों में और 250 स्टोर्स पर पहुंचाने की है।

पेटीएम के वाइस प्रेसीडेंट नरेंद्र यादव ने एक बयान में कहा, “पिछले दो साल में हुई वृद्धि को देखकर हम गद्गद हैं। प्रमुख ज्वैलर्स के साथ हमारी साझेदारी एक मील का पत्थर है क्योंकि हमारे उपभोक्ता अब आसानी से नजदीकी ज्वैलरी स्टोर पर अपनी गोल्ड सेविंग्स छुड़ा सकते हैं। इससे आगे बढ़ते हुए हम अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे और पेटीएम गोल्ड में बचत करने को आदत बनाने के लिए ऑफर देते रहेंगे।”

वन97 के अधिग्रहण वाली कंपनी ने अपने ग्राहकों को जमा किए गए सोने के बदले आभूषण खरीदने की सुविधा देने के लिए कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार ज्वैलर्स एंड डायमंड्स, पीसी ज्वैलर्स, सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स और कैरेटलेन से अनुबंध किया है।

शुरुआती ऑफर के तहत पेटीएम गोल्ड के माध्यम से लेनदेन करने पर खरीदारों को पांच प्रतिशत तक ‘गोल्डबैक’ मिलेगा।

कंपनियों के अनुसार, लॉन्च के दो साल के अंदर ही पेटीएम गोल्ड डिजिटल गोल्ड में बचत के मामले में देश का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।

यह अपने आप में अकेला धन प्रबंधन है जो प्रत्येक भारतीय को अपने साझेदार खरीदार से कम से कम एक रुपये तक में दुनिया का बेहतरीन सोना खरीदने, जमा करने और बेचने की सुविधा देता है।

कंपनी ने कहा, “अब तक तीन करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं ने 4.2 टन पेटीएम गोल्ड से ज्यादा का लेनदेन किया है। इस प्लेटफॉर्म की वजह से डिजिटल गोल्ड मार्केट में 70 प्रतिशत साझेदारी है।”

visit : punesamachar.com