सिक्योरिटी गार्ड को जिंदा जलाया

हालत गंभीर

पुणे की घटना

पुणे प्रतिनिधि

 

कार पर पेशाब करने के कारण टोकनेवाले सिक्योरिटी गार्ड को जिंदा जलाने की घटना मंगलवार की दोपहर भोसरी एमआईडीसी परिसर में सामने आई। गंभीर रूप से झुलसे हुए उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर पुलिस ने रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि घटना में 41 वर्षीय शंक भगवान वायफलकर गंभीर रूप से झुलस गए है। उन्हें जलाकर हत्या करने की कोशिश करनेवाले रिक्शा चालक महेंद्र बालू कदम (31) को गिरफ्तार किया गया है।

वायफले भोसरी एमआईडीसी इलाके में स्थित कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत है। मंगलवार की दोपहर कंपनी के गेट के पास वायफले अपना रोज का काम कर रहे थे। कंपनी के बाहर कंपनी मालिक की अलिशान कार खड़ी कर दी गई थी। रिक्शा चालक कदम कार पर पेशाब कर रहा था। यह देख वायफले ने उसे टोका। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। उस समय कदम वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद कदम फिर से वहां आया और बोतल में भरा हुआ पेट्रोल वायफले पर फेंका और उन्हें जला दिया। समय रहते वहां के लोगों ने आग बुझाई और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वायफले करीबन 20 फीसदी झुलस गए है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और वायफले की शिकायत के अनुसार कदम को गिरफ्तार किया।