मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की घोषणा के बाद नवी मुंबई के बेलापुर में शुरू हुआ सचिवालय कक्ष

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की घोषणा के अनुसार अब जिला स्तरों पर मुख्यमंत्री कार्यालय शुरू किए जाएंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत नवी मुंबई से की गई. नवी मुंबई में बेलापुर स्थित कोंकण भवन में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष शुरू किया गया है. यह जानकारी विभागीय राजस्व उपायुक्त सिद्धाराम शालीमठ ने दी. साधारण नागरिकों की दैनिक समस्याएं, सरकार स्तर पर पेंडिंग कार्य, इस विषय में प्राप्त होने वाले आवेदन, ज्ञापन आदि मंत्रालय के मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष में स्वीकृत कर उन्हें कार्यवाही के लिए संबंधित क्षेत्रीय स्तर के सरकारी कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा. ज्यादा लोकाभिमुखता, पारदर्शिता एवं कार्य में गति लाने की दृष्टि से विभागीय आयुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया गया है.

राजस्व विभाग के उपायुक्त विशेष कार्य अधिकारी के रूप में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष का कार्य संभालेंगे. इस कक्ष में एक नायब तहसीलदार, एक क्लर्क/स्टेनों के पद भी रहेंगे. विभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री सचिवालय क्षेत्रीय कक्ष (सीएमओ) में नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए आवेदन, ज्ञापन व अन्य पत्र स्वीकृत किए जाएंगे. नागरिकों को इन कागजात की रसीद दी जाएगी. जिन आवेदनों पर क्षेत्रीय स्तर पर ही कार्यवाही अपेक्षित है, उन्हें विभाग के नियंत्रण में संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा. इस कक्ष में प्राप्त होने वाले आवेदन, उचित कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को भेजे गए आवेदन, उस विषय में की गई कार्रवाई व पेंडिंग आवेदनों की जानकारी आदि को लेकर मासिक रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. कोंकण विभाग के नागरिकों से मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष, पहली मंजिल, कोंकण भवन, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई से संपर्क करने की अपील विभागीय उपायुक्त सिद्धाराम शालीमठ ने की है.

visit : punesamachar.com