दूसरा सचिन तेंदुलकर नहीं हो सकते है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की प्रशंसा 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा टेंशन वाले मैच देखने को मिलते है।  इसलिए भारतीय क्रिकेटर को लेकर पाकिस्तान में खिलाडी ज्यादा अच्छा नहीं बोलते है।  लेकिन पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान ने भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा की है।  उन्होंने कहा है कि सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाडी है.

टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले सचिन एकमात्र खिलाडी है. इसके साथ ही अब तक 100 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले भी सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाडी है।  आज भी अधिकतर वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन के नाम है।  सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2013 में सन्यास ले ली थी. लेकिन उन्हें आज तक कोई नहीं भूल पाए है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इंजमाम उल हक़ ने सचिन पर प्रशंसा की बारिश की है।  उन्होंने कहा कि सचिन में रन बनाने और रिकॉर्ड बनाने की निश्चित रूप से क्षमता थी. लेकिन सचिन जैसा कोई विचार नहीं कर सकते है।  किसी खले को कैसे बड़ा बनाना है और कब क्या करना है।  यह सचिन के सबसे अच्छे से पता है।

उन्होंने कहा कि सचिन जिस काल में खेल रहे थे उस वक़्त हर रन महत्वपूर्ण था. उस वक़्त रन बनाना आसान नहीं था. उस वक़्त महान क्रिकेट खिलाडी ने 8-9 हज़ार रन बनाकर रुक गए. भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में पहला 10 हज़ार रन बनाया था. लेकिन उनका रिकॉर्ड सचिन ने तोड़ दिया। आप समझ सकते है सचिन कितने महान क्रिकेटर थे.

उन्होंने कहा कि सचिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे थे लेकिन कभी भी वह अपने लक्ष्य से नहीं भटके। इसका कारण है उनकी मानसिक मजबूती। सचिन की मानसिक स्थिति इतनी मजबूत थी कि सचिन हमेशा अच्छे विचार से क्रिकेट खेले। उन्हें कितना भी भटकाया गया उनका लक्ष्य नहीं चूका। वह आज तक किसी भी गेंदबाज से घबराये नहीं।