क्रिप्टोकरेंसी पर SC का बड़ा फैसला, अब भारत में कर सकेंगे Bitcoin का इस्तेमाल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – क्रिप्टोकरेंसी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। जिसमें कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए है। कोर्ट के फैसले के बाद अब देश के सभी बैंक इसका लेन-देन शुरू कर सकते है। गौरतलब हो कि आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने साल 2018 में एक सर्कुलर जारी कर बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने से मना कर दिया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत में भी बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकते है।

क्या हैं क्रिप्टोकरेंसी  ?

क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी होती है। इसे आप न तो देख सकते हैं, न छू सकते हैं, क्योंकि भौतिक रूप में क्रिप्टो करेंसी का मुद्रण नहीं किया जाता। इसलिए इसे आभासी मुद्रा कहा जाता है। पिछले कुछ सालों में ऐसी करेंसी काफी प्रचलित हुई है। बिटकॉइन के अलावा भी अन्य क्रिप्टो करेंसी बाजार में उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग आजकल अधिक हो रहा है, जैसे- रेड कॉइन, सिया कॉइन, सिस्कोइन, वॉइस कॉइन और मोनरो।

रेड कॉइन –  बिटकॉइन के अलावा भी अन्य कई क्रिप्टो करेंसी हैं जिनका उपयोग विशेष अवसरों पर किया जा सकता है जिसमें से एक है “रेड कॉइन”। इसका उपयोग लोगों को टिप देने के लिए किया जाता है।

 सिया कॉइन –  सिया कॉइन को एस सी से अंकित किया जाता है। यह कॉइन अच्छी ग्रोथ कर रही है। इस कॉइन की कीमत और भी अधिक बढ़ सकती है।

मोनेरो – यह भी एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है जिसमें विशेष प्रकार की सिक्योरिटी का उपयोग किया जाता है। इसे रिंग सिग्नेचर नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग डार्क वेब और ब्लॉक मार्केट में बहुत अधिक होता है। इसकी सहायता से स्मगलिंग की जाती है। इस करेंसी से कालाबाजारी आसानी से की जा सकती है।