सीएनजी पंप लूटने की तैयारी में रहे गैंग पर शिकंजा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – सीएनजी पंप में डकैती डालने की तैयारी में रहे कुख्यात आक्या बॉण्ड गैंग पर चिखली पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। पुलिस ने रविवार के तड़के चिखली की जाधववाडी में इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके तीन नाबालिग उम्र के साथियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित उर्फ आक्या बॉण्ड पांडुरंग मोहोल (19) और अक्षय संदीप चव्हाण (19, दोनों निवासी घरकुल, चिखली, पुणे) शामिल है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि, एक गैंग जाधववाडी स्थित एक सीएनजी पंप पर डकैती डालने की कोशिश में है। ये सभी एक कार में बैठकर सही समय और मौके का इंतजार कर रहे हैं। मुखबिर से इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने यहां छापा मारकर कार को घेर लिया। उसमें सवार पांचों लोगों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली गई। इसमें पुलिस ने डकैती में इस्तेमाल किये जाने वालों सामग्री और हथियार कुल पांच लाख दो हजार 30 रुपए का माल बरामद किया। इस गैंग के सरगना आक्या बॉण्ड के खिलाफ मारपीट, घातक .