लगभग 20 घंटे से एंटेलिया के पास पार्क थी स्कॉर्पियो

मुंबई : मुंबई के पेडर रोड पर स्थित मुकेश अंबानी के एंटेलिया हाउस के पास पाई गई स्कॉर्पियो लगभग 20 घंटे तक खड़ी थी। यह जानकारी सिसीटीवी फुटेज से सामने आया है। यह गाड़ी ठाणे से आई थी इसलिए मुंबई के साथ ही ठाणे में भी एलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस गाडी में पुलिस को धमकी भरा पत्र भी मिला है। इस गाड़ी में 10 नंबर प्लेट भी थे। जिन गाड़ियों के नंबर प्लेट इस गाड़ी में मिले हैं उसकी जानकारी आरटीओ की मदद से ली जाएगी। गाड़ी में जो पत्र मिला है उसमे लिखा है कि ये तो बस एक ट्रेलर है। इसलिए इस घटना को गंभीरता से ली जा रही है। इस मामले की जांच मुंबई अपराध शाखा को सौंपा गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने नेतृत्व में 3 पुलिस उपायुक्त की टीम नियुक्त की गई है।

यह स्कार्पियो बुधवार मध्यरात्री 1 बजे कारमायकेल रोड परिसर में पार्क की गई। गाड़ी से उतर कर एक व्यक्ती पीछे से आई दूसरी गाड़ी में बैठ गया। फ्लैश लाइट ऑन होने के कारण दूसरी गाड़ी का नंबर सीसीटीवी में नहीं दिखा। पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। इसके लिए अलग टीम बनाई गई है। स्कार्पियो में मिले सभी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों की खोज शुरू है। इस स्कार्पियो के नंबर प्लेट नकली है। सीसीटीवी से जानकारी लेते समय ये सामने आया कि यह स्कार्पियो ठाणे से आया है। इसलिए ठाणे में भी एलर्ट जारी कर दिया गया है।

बम निरोधक दस्ते का मानना है कि इस स्कॉर्पियो में पाए गये 20 जिलेटिन की छड़ो का विस्फोट होता तो परिसर के 20 से 25 मीटर का क्षेत्र ध्वस्त हो गया होता। इस स्कॉर्पियो के चालक को ले जाने वाली दूसरी कार कौन सी थी? इस गाड़ी में पाए गये विस्फोटक और अन्य गाड़ियों के नंबर प्लेट किसके हैं? आदि की जांच की जा रही है।