स्कॉर्पिओ पलटी होने से बालिका की मौत, 9 गंभीर रुप से घायल

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सड़क पर जीसेबी की सहायता से खोदे गए गड्डे में स्कॉर्पियो गाड़ी पलटी होने से मौके पर ही चार साल की लड़की की मौत हो गई और 9 लोगों के गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने सड़क का काम करने के लिए कॉन्ट्रेक्ट मिले कंपनी व कॉन्ट्रक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह दुर्घटना शनिवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब मुंबई-पुणे मार्ग पर पाषाण तालाब के सामने सुतारवाडी में घटी।
श्रद्धा उदय चव्हाण (4, वडगांव, पुणे) नामक बच्ची की मौत हो गई है। गाड़ी में उदय चव्हाण (40), नम्रता चव्हाण (35), स्वराली चव्हाण (7, तलेगांव दाभाडे), सोनाली काले (31, शिरूर), विनोद काले (31, शिरूर), वेदांत काले (4, शिरूर), खंडू बबन सपाटे (20, धानोरी, पुणे), प्रमोद पवार (27, वडगाव), पूजा पवार (25, वडगाव) यह सभी घायल हुए हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार श्रद्धा और सभी घायल शनिवार की रात स्कॉर्पिओ गाड़ी से जा रहे थे। सुतारवाडी में सड़क पर गड्डा खोदकर रखा हुआ है। लेकिन यह सुरक्षिता को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया था। स्कॉर्पिओ गड्डे में जाकर पलटी हो गई। जिसमें श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। काम में लापरवाही, सुरक्षा की दृष्टि से उपकरण उपलब्ध नहीं कराने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। जिसके चलते पुलिस ने त्रिवेणी मुद्राई प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के कॉन्ट्रक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच हिंजवडी पुलिस कर रही है।