School Reopen | स्कूल खोलने को लेकर राज्य में भ्रम की स्थिति

मुंबई (Mumbai News), 17 अगस्त : कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद राज्य के मनपा क्षेत्र में और जिले में आज 17 अगस्त से पांचवी से बारहवीं तक स्कूल खोलने (School Reopen) को लेकर स्कूली शिक्षा विभाग (School Education Department) ने जीआर जारी किया था लेकिन इसे लेकर टास्क फ़ोर्स (task force) दवारा दर्ज कराई गई आपत्ति के बाद शिक्षा विभाग (Education Department) ने इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है। ऐसे में स्कूल खुलेंगे (School Reopen) या नहीं इसे लेकर भ्रम बना हुआ है। इस बीच स्कूली शिक्षा विभाग ने स्पष्ट जीआर जारी किया है। शिक्षण संचालक (Instructional director) का कहना है कि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

स्कूली शिक्षा विभाग ने 10 अगस्त को जीआर जारी कर राज्य में आठवीं से बारहवीं तक स्कूल खोलने (School Reopen) को लेकर गाइडलाइन जारी किया था। इसके बाद 10 अगस्त को पांचवी से आठवीं तक स्कूल खोलने के लिए जीआर (Gr) जारी किया था. इसका राज्य के टास्क फ़ोर्स (task force) दवारा विरोध किए जाने के बाद राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। स्कूली शिक्षा विभाग दवारा इस पर अपना रुख साफ नहीं किये जाने पर महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद् (Maharashtra State Council of Teachers) के कार्यवाह शिवनाथ दराडे (Shivnath Darade) ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार और शिक्षा विभाग में समन्वय नहीं होने से राज्य के स्कूलों और लाखों शिक्षकों को मानसिक परेशानी हो रही है।

 

स्कूली शिक्षा विभाग ने 10 अगस्त को जीआर जारी कर राज्य में आठवीं से बारहवीं तक स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन्स जारी किया था। इसमें शहर में मनपा आयुक्त (Municipal Commissioner) और ग्रामीण क्षेत्र में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर इसके तहत स्कूल (School) शुरू करने की बात साफ की गई थी। लेकिन कुछ जिलों को अपवाद स्वरुप छोड़ दे तो राज्य के अधिकांश जिलाधिकारी कार्यालय ने इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार नहीं की है। ऐसे में इन स्कूलों को हम कैसे शुरू करे ? – संजय डावरे (Sanjay Dawre), अध्यक्ष, कायम विनाअनुदानित शाला कृति समिति

 

17 अगस्त से पांचवी से बारहवीं तक स्कूल खोलने को लेकर स्कूली शिक्षा विभाग ने जीआर जारी किया है। इसमें फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कोरोना मुक्त गांवों में इससे पहले आठवीं से बारहवीं तक स्कूल खुल (School Reopen) गए है। उसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

– दिनकर टेमकर, शिक्षण संचालक

 

 

Maharashtra Lockdown | महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की संभावना है क्या? राष्ट्रवादी के मंत्री ने दिया सीधा जवाब

Pune News | पूर्ण वैक्सीन वालों को अब पुणे में बिना  RT PCR के एंट्री; जाने पुणे में प्रवेश के नए नियम