School Reopen | बड़ी खबर: कोरोना मुक्त क्षेत्रों में 8वीं से 12वीं की कक्षा होगी शुरू, ठाकरे सरकार द्वारा सरकारी निर्णय जारी

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – (School Reopen) महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने राज्य के कोरोना (Corona) मुक्त इलाकों में 8वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू (School Reopen) करने का बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने एक आदेश जारी किया है। कोरोना फ्री जोन में ग्राम पंचायतों (Village Panchayat) और स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं (local autonomous body) के संकल्पों ने सरकारी निर्देश में जारी किए गए मानदंडों के आधार पर प्रथम चरण में कक्षा 8वीं से 12वीं तक प्रारंभ (School Reopen) करने की स्वीकृति प्रदान की है। (Maharashtra Education department issue GR for starting classes of 8 to 12 in Covid free area)

 

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड मुक्त गांव की ग्राम पंचायत अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के स्कूल में कक्षा 8वीं से 12वीं तक शुरू (School Reopen) करने के संबंध में अभिभावकों से चर्चा कर निर्णय लें।

स्कूल शुरू (School Reopen) करते समय बच्चों को चरणबद्ध तरीके से स्कूल बुलाया जाना चाहिए।

दूसरे शब्दों में, अल्टरनेट डे, सुबह और दोपहर महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता देते हुए, सरकार द्वारा दी गई कार्यपद्धति का पालन किया जाना चाहिए, ऐसा स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है।

 

 

 

IPS Officers Transfer | 11 पदोन्नति के साथ 50 आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर टिकी नजर; प्राथमिक कार्यवाही शुरू होने की जानकारी

 

BJP MLA Suspended | आशिष शेलार, भातखळकर समेत भाजपा के 12 विधायक एक साल के लिए सस्पेंड