School Reopen | राज्य में 17 अगस्त से स्कूलों में घंटी बजेगी ; गाइडलाइन्स जारी 

मुंबई (Mumbai News), 11 अगस्त : राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पांचवी से सातवीं और शहर के आठवीं से बारहवीं तक के स्कूल 17 अगस्त से शुरू (School Reopen) होंगे ।  इसके लिए मंगलवार को शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से जीआर जारी कर इसके लिए गाइडलाइन्स की घोषणा की गई . स्कूल शुरू करने के लिए स्थानीय स्तर पर समिति स्थापित की जाएगी। इसके जरिये स्कूल खोलने (School Reopen) का निर्णय लिया जाएगा।

 

शहरी क्षेत्र में मनपा आयुक्त और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति  स्थापित की जाएगी।  शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से जारी किये गए जीआर में  विधार्थियों की पूरी जिम्मेदारी से शिक्षा विभाग ने पल्ला झाड़ लिया है।  आयुक्त (Commissioner) और जिलाधिकारी (District Magistrate) पर जिम्मेदारी डाली गई है।

राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने की शुरुआत हो गई है।  इसलिए राज्य सरकार (State government) ने ब्रेक द चेन (break the chain) के संसोधित निर्देशों के अनुसार राज्य में पांचवी से बारहवीं तक के स्कूल खोलने के संदर्भ में निर्णय लिया है।  लेकिन स्कूल शुरू (School Reopen) करने की पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने मनपा आयुक्त और जिलाधिकारी पर डाल दी है।

कोल्हापुर, सांगली, सातारा, सोलापुर, पुणे, अहमदनगर, बीड़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, पालघर क्षेत्रों में स्कूल खोलने के संदर्भ में जिलाधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।  जबकि मुंबई, मुंबई उपनगर, ठाणे जैसे शहरों के स्कूल खोलने के लिए मनपा आयुक्त (Municipal Commissioner) को स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद स्कूल कब खुलेगी इसे स्पष्ट नहीं किया गया है।  मुंबई-ठाणे (Mumbai-Thane) के स्कूल के संदर्भ में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैयार समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे जबकि मुख्याधिकारी नगर परिषद , मेडिकल अधिकारी, शिक्षणाधिकारी सदस्य होंगे।  जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए स्थापित समिति में मनपा आयुक्त अध्यक्ष होंगे और वार्ड अफसर, मेडिकल अधिकारी, शिक्षणाधिकारी सदस्य होंगे।

 

 

 

Coronavirus Update in Maharashtra | राहत ! महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट; मुंबई में रिकवरी रेट भी बढ़ा

Kon Honar Crorepati | ‘कोण होणार करोड़पती’ के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी और सयाजी शिंदे