School Fees | राहत ! महाराष्ट्र में इंग्लिश स्कूल के विधार्थियों को बड़ी राहत, 25% फीस कटौती

 

पुणे समाचार (Punesamachar Online) –  (School Fees) राज्य के 18 हज़ार इंग्लिश मीडियम स्कूल (English Medium School) के विधार्थियों को बड़ी राहत (School Fees) मिली है। मेस्टा संगठन (Mesta organization) दवारा 25% फीस कटौती करने का निर्णय लिया गया है।  इससे 18 हज़ार स्कूली विधार्थियों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही कोरोना (corona)में अभिभावक गंवाने वालों को मुफ्त शिक्षा  (free education) देने का निर्णय लिया गया है।

राज्य में इंग्लिश मीडियम स्कूलों (English Medium Schools) ने आख़िरकार 25% फीस कटौती की है।  स्कूलों के मेस्टा संस्था ने यह निर्णय लिया है।  साथ ही कोरोना में माता-पिता दोनों गंवाने वाले विधार्थियों को मुफ्त शिक्षा देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।  कई अभिभावकों दवारा फीस नहीं भर पाने की वजह से स्कूल चलाना मुश्किल हो गया है।  इस पर सुप्रीम कोर्ट ने 15% फीस कटौती का निर्देश दिया था।  इस वजह से मेस्टा ने यह निर्णय लिया है।  इसका लाभ राज्य के 18 हज़ार स्कूली विधार्थियों को मिलेगा।

 

————————————————-

Mumbai Police Department | महाराष्ट्र : खाकी में मानवता! महिला पुलिस रेहाना शेख बनी जरूरतमंदों के लिए मसीहा ; प्रशंसनीय कार्य के लिए आप करे सलाम

 

 

 

Central Railway | तीन महीने में 3 करोड़ जुर्माना; बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कार्रवाई