सवा करोड़ के प्रोविडेंट फंड का गबन

पुणे : समाचार ऑनलाईन – कर्मचारियों के वेतन से कटौती की गई प्रोविडेंट फंड (पीएफ) की तकरीबन सवा करोड़ रुपए पीएफ एकाउंट में जमा न कराते हुए उसका गबन किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में अलंकार पुलिस ने सन-मून कुरियर्स प्रा लि कंपनी के निदेशकों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया है।
आशिष यशवंत पालन्दे व यशवंत वासूदेव  पालन्दे ऐसे मामला दर्ज किये गए निदेशकों के नाम हैं। उनके खिलाफ अमरेशकुमार फुलेना सिंह (42, निवासी कोंढवा, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, एरंडवणे में कर्वे रोड पर सन-मून-कुरियर्स प्रा. लि. कंपनी का कार्यालय है। इस कंपनी के निदेशक पालन्दे ने कर्मचारियों के वेतन से कटौती की गई पीएफ राशि को उनके पीएफ एकाउंट में जमा नहीं कराया और उसका गबन किया। बहरहाल इस बारे में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।