एटीएम लूटने की तैयारी में रहे गिरोह पर शिकंजा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस ने कालेवाडी चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के एटीएम सेंटर पर डाका डालने की तैयारी में रहे एक गैंग पर शिकंजा कसने में सफलता पाई है। इस गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे दो पिस्तौल, तीन कारतूस, एक कोयता, कार आदि बरामद की गई है। इस गैंग के शिकंजे में आने से वाकड, कोथरूड, श्रीरामपूर और भूम पुलिस थानों में दर्ज कुल 16 आपराधिक मामले उजागर हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम दुर्गेश बापू शिंदे (32, निवासी वाकड, पुणे, मूल निवासी श्रीरामपूर, जिला अहमदनगर), प्रमोद संजय सवणे (29, निवासी अष्टविनायक कालोनी, वाकड, पुणे), भैया ऊर्फ सचिन बबन जानकर (26, निवासी अण्णाभाऊ साठे नगर, वाकड, पुणे), नाना ऊर्फ सचिन रामचंद्र शिंदे (32, निवासी क्षितिज कालोनी, वाकड, पुणे), रामकृष्ण सोमनाथ सानप (30, निवासी सद्गुरू कालोनी, वाकड, पुणे मूल निवासी रामेश्वर बस्ती, भूम, जिला उस्मानाबाद) हैं।

वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, डीबी (डिटेक्शन ब्रांच) के कर्मचारी प्रमोद कदम को कुछ लोगों के कालेवाडी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर रहे एटीएम सेंटर पर डाका डालने की तैयारी में हैं और उनके पास पिस्तौल और अन्य घातक हथियार हैं। इसके अनुसार डीबी के पुलिस उपनिरीक्षक हरीश माने, सिद्धनाथ बाबर, कर्मचारी विक्रम जगदाले, नितीन ढोरजे, प्रमोद कदम, भैरोबा यादव, विजय गंभीरे, दीपक भोसले, शाम बाबा, विक्रम कुदल, नितीन गेंगजे, सुरेश भोसले, सुरज सुतार, प्रशांत गिलबिले, जावेद पठाण, रमेश गायकवाड की टीम ने जाल बिछाया और पांचों को धरदबोचा।

आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक कोयता, मिर्च पाउडर, स्टील रॉड, पांच मोबाईल फोन और एक स्विफ्ट कार (एमएच 14 / सी के 1161) आदि बरामद किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक माने के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में शामिल दुर्गेश शिंदे श्रीरामपुर पुलिस थाने केे रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ 2011 से लूटपाट, सेंधमारी, अवैध असलहे रखने जैसे नौ गंभीर मामले दर्ज हैं। भैया जानकर के खिलाफ 2015 से वाकड थाने में मारपीट, छेड़छाड़, दंगा- फसाद जैसे पांच मामले दर्ज हैं। नाना शिंदे के खिलाफ कोथरूड और वाकड थाने में दो, रामकृष्ण सानप के खिलाफ भूम और वाकड थाने में दो प्रमोद सवने के खिलाफ वाकड थाने में एक मामला दर्ज है।