बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद करने वाले कस्टमर्स हेतु SBI ने जारी किए सुरक्षा निर्देश…

समाचार ऑनलाइन – देश के कई हिस्से भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों के घर उजड़ चुके हैं. अब ना उनके पास घर बचा है और ना खाने को अनाज. इन विषम परिस्थितियों में कई मदद के हाथ आगे आ रहे हैं. इन मददगारों को SBI बैंक ने जालसाजी से बचने की हिदायत दी है, जिसके बारे में जानना बेहद आवश्यक है. इसलिए डोनेशन देने वाले SBI के ग्राहक यह निर्देश जरुर पढ़ लें…

इस तरह रहें सतर्क…

–     SBI ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल से ट्वीट कर अपने ग्राहकों को बाढ़ पीड़ितों के लिए  डोनेशन देने हेतु ऑफिशियल रिलीफ फंड वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPAs) चुनने को कहा है. अगर कस्टमर को डोनेशन की मांग आती है तो पहले उसे वेरीफाई करें. इसके बाद ही ऑफिशियल वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPAs) पर अपनी दान राशि ट्रांसफर करें.

–    दिए गए अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने से पहले यह जरूर पता कर लें कि, अकाउंट फर्जी ना हो.

–    इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80G के मुताबिक बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद करने से टैक्स में 100 फीसदी टैक्स छूट मिलती है.

भूलकर भी यह बिलकुल ना करें…

–     किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, जिसके बारे में ई-मेल या सोर्स के बारे में आपको जानकारी नहीं है.

–    किसी भी पॉप-अप विंडो के तौर पर आने वाले किसी भी पेज पर कोई भी जानकारी मुहैया न कराएं .

–     किसी भी अज्ञात फोन या ई-मेल पर अपना पासवर्ड न दें या अपने या अपने बैंक से संबंधित कोई भी गोपनीय जानकारी न दें.

अपनाएं ये सुरक्षा उपाय…

–    कम्प्यूटर के एड्रेस बार में सही URL टाइप करके, ऑथेंटिक वेब साइट पर ही लॉगऑन करें.

–    और हाँ यूज़र आईडी और पासवर्ड डालने से पहले यह सुनिश्चित करें कि लॉगइन पेज का URL ‘https://’text के साथ शुरू होता है और ‘http://’  से नहीं है. ‘S’ से तात्पर्य है ‘ सुरक्षित ‘ जो इस बात का संकेत देता है कि वेब पेज में एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है और इससे आपकी सारी जानकारी चुराई जा सकती है.

–     हमेशा, ब्राउज़र और वेरीसाइन प्रमाण पत्र के दाहिनी ओर सबसे नीचे स्थित लॉक चिह्न का इस्तेमाल करें.

–     फोन या इंटरनेट या अपनी पर्सनल इन्फर्मेशन तभी दें जब आप सुनिश्चित कर लें की सामने वाला व्यक्ति सही है.

–    इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बैंक कभी भी आपसे ई-मेल के जरिए आपके बैक अकाउंट या पासवर्ड संबंधी नहीं पूछता.