SBI Alert : सोशल मीडिया पर वैक्सीन सर्टिफिकेट शेयर कर रहे है तो हो जाए सावधान, Cyber Crime के बन सकते है शिकार

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना से लड़ाई के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। अब देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लग रही है और आपने अगर अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आप अभी कोविन और आरोग्य सेतू ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपने लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। अगर आपने वैक्सीन लगवाई है तो आपको पता होगा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को एक वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी कर रही है। अगर आपने इन सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर साझा किया है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि इससे आपको खतरा हो सकता है।

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1407966741544640512

अगर आपने भी वैक्सीन लगवाने के बाद सरकार की ओर से जारी किया गया वैक्सीन सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इससे आपका निजी डेटा लीक हो सकता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में पहले ही अलर्ट जारी किया है। अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने भी अलर्ट जारी किया है।

दरअसल कोरोना वायरस के दौर में ऑनलाइन लेनदेन और ऑनलाइन दिखावे में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन धोखाधड़ी में भी इजाफा हुआ। साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए विभिन्न बैंक अपने ग्राहकों को अलर्ट भेज रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी साइबर क्राइम से बचने के लिए उपभोक्ताओं को अलर्ट भेजा है। एसबीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

एसबीआई ने कुछ पॉइंटर्स का वीडियो जारी किया है। बैंक ने इसे कैप्शन देते हुए कहा, ‘हमेशा याद रखें कि आपकी निजी जानकारी को निजी रखने की जरूरत है। साइबर अपराध से बचने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं। बैंक ने ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर क्लिक करने की सलाह दी है।

साइबर क्राइम से बचने के लिए एसबीआई ने दी टिप्स –

– SBI ने ‘शेयरिंग इज नॉट केयरिंग’ शीर्षक के तहत कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं।
– सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें
– कहीं भी व्यक्तिगत जानकारी वाले टीकाकरण प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज साझा न करें
-बिना वेरिफिकेशन के किसी को पैसे ट्रांसफर न करें
-असत्यापित लिंक या संदिग्ध मेल पर क्लिक न करें
-डेबिट कार्ड विवरण / आईएनबी क्रेडेंशियल आदि किसी के साथ। शेयर न करें
-गलत सूचना और झूठे संदेशों से सावधान रहें