सऊदी अरब ने अमेरिका, सूडान के दूतों का आदान-प्रदान करने के फैसले को सराहा

रियाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – सऊदी अरब ने दो दशक के बाद दूतों के आदान-प्रदान को लेकर अमेरिका और सूडान के फैसले का स्वागत किया। सऊदी प्रेस एजेंसी ने यह जानकारी दी।

सऊदी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सूडान में अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति इस बात तो दर्शाती है कि सूडान किस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है।

इसने इस फैसले को अमेरिका द्वारा सूडान को उन देशों की सूची से हटाने के कदम के रूप में भी बताया जो आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं और देश पर लगाए गए सभी आर्थिक प्रतिबंधों पर पुनर्विचार करते हैं।

सऊदी अरब ने अक्टूबर में कहा था कि वह अफ्रीकी देश की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका द्वारा सूडान को सूची से हटाने पर काम कर रहा है।

visit : punesamachar.com