मराठवाड़ा स्नातक सीट पर महाविकास आघाडी के सतीश चव्हाण की विजयी हैट्रिक 

 

औरंगाबाद, 4 दिसंबर 

मराठवाड़ा स्नातक विधान परिषद् चुनाव में महाविकास आघाडी और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई   गई थी लेकिन स्तानक सीट से सच का साथ देते हुए महाविकास आघाडी के उम्मीदवार सतीश चव्हाण को पहली पसंद के रूप में 1 लाख 16 हज़ार 638 वोट देकर करीब 57 हज़ार 895 वोटों से जीत दिला दी है।  इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार शिरीष बोरालकर को 58 हज़ार 743 वोट ही मिले।

चव्हाण ने पहले राउंड से ही हाशिल की गई बढ़त पांचवें राउंड तक बरक़रार रखी. 35 उम्मीदवारों में महाविकास आघाडी के सतीश और महागठबंध के उम्मीदवार बोरालकर के बीच मुख्य मुकाबला था।  दूसरे राउंड में ही चव्हाण की जीत नज़र आने लगी थी।  करीब 20 घंटे तक काउंटिंग चली।  रात 8 बजकर 30 मिनट पर पहले राउंड के रिजल्ट की घोषणा की गई।

पहले राउंड में चव्हाण को 27 हज़ार 250 वोट , बोरालकर को 11 हज़ार 272 वोट, सिद्देश्वर मुंडे को 2506 वोट, रमेश पोकळे को 3 हज़ार 478 वोट मिले।  चव्हाण को पहले ही राउंड में बोरालकर से दोगुने वोट मिल चुके थे।  दूसरे राउंड में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार सतीश चव्हाण 34 हज़ार वोटों से आगे हो गए।

तीसरे राउंड में सतीश चव्हाण को 26 हज़ार 739 वोट मिलने पर वह कुल 81 हज़ार 216 वोट तक पहुंच गए. जबकि बोरालकर को इस राउंड में 14 हज़ार 471 वोट मिले और वह कुल 40 हज़ार 18 वोट तक पहुंच गए।

चौथे राउंड में चव्हाण 1 लाख 7 हज़ार 916 जबकि बोरालकर को 54 हज़ार 305 वोट तक पहुंचे थे। इस राउंड के 21 हज़ार 388 वोट रद्द कर दिए गए।  चौथे राउंड में 2 लाख 25 हज़ार 74 वोटों की काउंटिंग हुई।  कुल वोटिंग 2 लाख 40 हज़ार हुई थी।

भाजपा नेताओं ने कदम पीछे खींचे 
पहले राउंड की काउंटिंग पूरी  भाजपा नेता काउंटिंग सेंटर से जाते हुए देखे गए।  इस दौरान उम्मीदवार शिरीष बोरालकर, सांसद भागवत कराड, विधायक अतुल सावे, विजय औताडे आदि काउंटिंग सेंटर से चले गए।  जबकि संजय केणेकर और प्रमोद राठोड तीसरे राउंड तक काउंटिंग सेंटर में थे।