Satara District Bank Election | सातारा में महाविकास आघाड़ी को तगड़ा झटका, गृहराज्‍य मंत्री शंभुराज देसाई, शशिकांत शिंदे हारे ; राष्‍ट्रवादी के विधायक एक मत से हुए चित

सातारा : Satara District Bank Election | सातारा जिला बैंक के चुनाव में महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) को तगड़ा झटका लगा है. गृह राज्‍यमंत्री शंभुराज देसाई (Shambhuraj Desai) , राष्‍ट्रवादी के विधायक शशिकांत शिंदे (MLA Shashikant Shinde) चुनाव हार गए हैं. शशिकांत शिंदे के केवल एक वोट से पराजय मिलने से राष्‍ट्रवादी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. (Satara District Bank Election)

पाटण में शंभुराजे देसाई व पाटणकर परस्‍कार विरोधी माने जाते है. पाटण प्राथमिक क़ृषि पतपुरवठा निर्वाचन क्षेऋ में पूर्व मंत्री विक्रमसिंह पाटणकर के पुत्र सत्‍यजीत सिंह पाटणकर को 58 वोट मिले. उन्‍होंने चुनाव में गृह राज्‍य मंत्री शंभुराज देसाई को पराजित कर दिया है.

जावली सेवा विकास सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र से राष्‍ट्रवादी के विधायक शशिकांत शिंदे को एक वोट के अंतर से हरा दिया है. इस चुनाव में उनके विरोधी ज्ञानदेव रांजणे विजयी हुए हैं. शशिकांत शिंदे को 24 वोट मिले जबकि रांजणे को 25 वोट मिले.

सातारा जिला बैंक के 21  सीटों के लिए यह चुनाव हुआ था. इनमें से विधायक शिवेंद्रसिंह राजे सहित 10 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है.

रविवार को 11 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. इसकी काउंटिंग आज सुबह शुरु हुई. इसमें पहला परिणाम शशिकांत शिंदे का आया.

Pune News | हड़ताली एसटी कर्मचारियों को दिया 15 दिन का राशन

Jalgaon District Bank Election | जलगांव जिला बैंक चुनाव : रोहिणी खड़से खेवलकर विजयी,  11 लोग निर्विरोध चुने गए