Satara Crime | सगे भाई को सोते हुए से उठाया और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी, कारण जानकर विश्वास नहीं होगा 

सातारा (Satara News) : पिछले कुछ दिनों में राज्य में अपराध (Satara Crime) के चौंकाने वाले मामले सामने आये है. इनमें से कई खबरें रिश्ते को कलंकित करने वाली थी। अब राज्य के सातारा (Satara Crime) में इसी तरह की कलेजे को कंपा देने वाली घटना सामने आई है। ज्वारी की फसल को पानी देने से इंकार करने पर  गुस्से में सगे भाई ने भाई की हत्या कर दी।  यह घटना सातारा (Satara) जिले के माण तालुका के वरकुटे मलवड़ी (Varkute Malwadi) में घटी है।
मारुती धुला वाघमोडे (Maruti Dhula Waghmode) और आबा मारुती वाघमोडे (Aaba Maruti Waghmode) द्वारा  मिलकर अण्णा धुला वाघमोडे (Anna Dhula Waghmode) (उम्र 75 ) की हत्या (Murder) करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।  मंगलवार की सुबह यह घटना हुई।  इस मामले में म्हसवड पुलिस स्टेशन (Mhasvad Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  अण्णा वाघमोडे जब सो रहे थे तभी मारुती वाघमोडे और उनके बेटे आबा वाघमोडे ने अण्णा को उठाकर खेत में पानी डालने को लेकर पूछा।  लेकिन अण्णा ने पानी देने जाने से मना कर दिया।
इस बात से गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर अण्णा की हत्या (Murder) कर दी।  इस घटना के बाद सहायक पुलिस इंस्पेक्टर बाजीराव ढेकले (Assistant Police Inspector Bajirao Dhekle) ने घटनास्थल का दौरा कर पंचनामा किया।  इस मामले में मारुती वाघमोडे और आबा वाघमोडे को गिरफ्तार (Arrest) कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Pune Crime | संतोष जगताप के बॉडीगार्ड की मौत, मुंबई में उपचार के दौरान निधन

Pune Crime | पुणे में हफ्ता वसूली! विमानतल पुलिस द्वारा गुंडे पर बड़ी कार्रवाई