सरकारी नौकरी : 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – रेलवे ने 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है। इसके अलावा भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 4,103 पद भरे जाने हैं।

पद का नाम –
अप्रेंटिस

कुल पदों की संख्या
4103

योग्यता
इन पदों पर 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 24 साल है। साथ ही एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

फीस –
इस पोस्‍ट पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

 ऐसे करें आवेदन –
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर scr. indianrailways.gov.in जाएं।
2. apprentice 2019 के टैब पर क्‍लिक करें।
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
4. यहां पूरी डिटेल एंटर करें और फिर रजिस्‍ट्रेशन करें।
5. अब फॉर्म भरें और इमेज अपलोड करें।
6. आखिरी स्टेप में फीस का भुगतान करें और अपने पास प्रिंटआउट रख लें।