Santosh Dhoke | संतोष ढोके पुणे के लोहगांव एयरपोर्ट के नए संचालक बने 

पुणे (Pune News), 12 अगस्त : लोहगांव एयरपोर्ट (Lohgaon Airport) के नए संचालक के रूप में संतोष ढोके (Santosh Dhoke) ने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है।  एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के चल रहे  काम को गति देते हुए यात्री संबंधित सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देने  की बात उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद कही।  ढोके 2019 से 21 के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) के संचालक के रूप में कार्यरत थे।  इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी (Indian Airport Authority) (एएआई ) ने उनका ट्रांसफर पुणे (Pune) किया है।  पुणे एयरपोर्ट के मावल के संचालक कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) को श्रीनगर एयरपोर्ट का संचालक बनाया गया है।

 

पदभार ग्रहण करने के बाद ढोके ने कहा कि पुणे बड़ा शहर है।  इस शहर में काम करने की ख़ुशी है।  कोरोना पूर्व के समय में पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport)  से बड़ी संख्या में यात्रियों  का आना जाना जारी था।  अब प्लेन (Plane) की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों की संख्या कम हो गई है।  इसे पूर्ववत करने का प्रयास रहेगा।  साथ ही एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (airport expansion) के चल रहे काम को गति देंगे।  यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।  पुणे और दक्षिण भारत के बंगलुरु, हैदराबाद शहरों के लिए प्लेन की फेरियो की संख्या बढ़ाने का प्रयास शुरू है।

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले ढोके 1994 में इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी (Indian Airport Authority) से जुड़े थे।  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन (Electronics and Telecommunication) में उन्होंने बी टेक किया है।

साथ ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोफेशनल (international airport professional) की पढ़ाई  भी सफलता पूर्वक पूरी की है।  ढोके इससे पूर्व बड़ोदा, रायपुर में भी काम कर चुके  है।  कुलदीप सिंह के पिछले साल फरवरी में पुणे एयरपोर्ट का पदभार ग्रहण किया था।

 

 

Maharashtra | स्वतंत्रता दिवस से प्रतिबंधों से मुक्ति! मॉल्स, दुकानें, होटल्स, बार शुरू ; मंदिर, प्रार्थना स्थल, मल्टीप्लेक्स बंद

Maharashtra Police | दुखद ! जिम में एक्सरसाइज के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले का निधन