संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न

पुणे | समाचार ऑनलाइन

संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन के पुणे जोन-34 अंतर्गत धायरी ब्रांच की ओर से मुक्ताई गार्डन में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया था। रक्तदान शिविर को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला। निरंकारी सद्गुरु माता सुदिक्षा महाराजा के आशीर्वाद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। सुबह 8 बजे से विधिवत रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन राजाभाऊ लायगुडे हस्ते किया। रक्तदान शिविर में 324 रक्तदातों ने रक्तदान किया।

समाज में रक्त की कमी के चलते निरंकारी मंडल की ओर से बड़े पैमाने पर शिविर का आयोजन किया जाता है, गरीब और जरुरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके इसलिए मिशन की ओर से यह कार्य किया जाता है। ऐसे विचार सांसद सुप्रिया सुले ने व्यक्त किए। इस साल निरंकारी फाऊंडेशन के जरिए अबतक 24 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

[amazon_link asins=’B079T2372T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bbf8439e-af3f-11e8-862e-a126c76bf8cf’]

निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज ताराचंद करमचंदानी, नगरसेवक विकास दांगट पाटिल, राजाभाऊ लायगुडे, हरिदास चरवड, योगेश दोडके, राष्ट्रवादी कांग्रेस महिला अध्यक्षा रुपाली चाकणकर, शिवसेना जिला अध्यक्ष रमेश कोंडे, शिवसेना उपविभाग प्रमुख महेश पोकले, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य श्रीरंगराव चव्हाण आदि मान्यवरों ने रक्तदान शिविर को सहयोग दिया।