संजीव मित्तल को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भारतीय रेल इंजीनियरी सेवा के 1982 बैच के वरिष्ठ अधिकारी तथा मध्य रेल के महाप्रबंधक  संजीव मित्तल 30 नवम्बर को पश्चिम रेलवे के निवर्तमान महाप्रबंधक ए. के. गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद 1 दिसम्बर से पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाल लिया है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री मित्तल ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग  में परा स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने आईआईटी, रुड़की में आपने कुलपति पदक सहित तीन स्वर्ण पदक हासिल किए.

श्री मित्तल ने भारतीय रेलवे को अपना अभूतपूर्व योगदान दिया, जब उन्होंने मुंबई के निकट वसई खाड़ी पर कुल दो किलोमीटर लम्बाई वाले दो पुलों के निर्माण में अभिनव तकनीक के सहारे 800 मीट्रिक टन का गर्डर बिठाया था, जिसमें खम्भों पर गर्डर के सुचारु परिवहन एवं स्थापना के लिए ज्वारीय ऊर्जा का इस्तेमाल किया गया था. श्री मित्तल को सुरंग तकनीकी का भी गहन अनुभव है. उन्होंने प्रशिक्षण इत्यादि विभिन्न अवसरों पर कम से कम 20 देशों का दौरा किया है, जिसमें हाई स्पीड तथा हैवी हॉल टेक्नोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं.

visit : punesamachar.com