Sanjay Raut | उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव शिवसेना अपने दम पर लड़ेगी, संजय राऊत का बड़ा बयान

नई दिल्ली (New Delhi) : शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly election) होने हैं। इस चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी पृष्ठभूमि पर संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान पर जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। संजय राउत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में शिवसेना अपने दम पर लड़ेगी।

हालांकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) और राजद (RJD) गठबंधन हो रही हैं, फिर भी उत्तर प्रदेश को लेकर हमारी कोई भूमिका नहीं है। सपा, राष्ट्रवादी और राजद आघाडी को समर्थन क्यों दें ? यह सवाल संजय राऊत ने उठाया है।

उत्तर प्रदेश में शिवसेना (Shiv sena) चुनाव लड़ेगी, लेकिन स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। उनका आघाडी उनके पास ही रहे। उनके आघाडी को शुभकामनाएँ। संजय राऊत ने स्पष्ट किया कि हम अपनी ताकत के अनुसार उत्तर प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh Election) लड़ने जा रहे हैं।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ संबंध अच्छे हैं। ममता कहती हैं कि पहले एक साथ आएं, नेता कौन होगा यह बाद में तय किया जा सकता है।

तृणमूल कांग्रेस की बैठक होने के कारण उस बैठक में उपस्थित नहीं हो पाया। ऐसा संजय राऊत ने शरद पवार और ममता बनर्जी की मुलाकात पर कहा।

 

 

Raj Thackeray | ‘सरकार को लॉकडाउन पसंद, लॉकडाउन और प्रतिबंध के अलावा ठाकरे सरकार को कुछ नहीं दिखता’ महाराष्ट्र लॉकडाउन पर ठाकरे बनाम ठाकरे

Bhaskarrao Pere Patil | आदर्श गांव के आदर्श सरपंच भास्करराव पेरे पाटिल आएंगे ‘कोण होणार करोड़पती’ में

Raj Thackeray | चंद्रकांत पाटिल को मैंने भाषण की क्लिप नहीं भेजी; मैं अपनी भूमिका नहीं बदलता : राज ठाकरे

Pune Railway Division | पुणे -मिरज रूट के आंबले तथा राजेवाड़ी स्टेशनों के बीच 30 जुलाई से 3 अगस्त तक ब्लॉक