‘ऑपरेशन परिंदे’ से डिजिटल में डेब्यू करेंगे संजय गढ़वी

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – निर्देशक संजय गढ़वी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर जल्द ही रिलीज होने वाली आगामी ऑरिजनल फिल्म ‘ऑपरेशन परिंदे’ से डिजिटल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ‘ऑपरेशन परिंदे’ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घटित दिलचस्प घटनाओं पर आधारित है।

इस बारे में गढ़वी ने कहा, “इस कहानी को चुनने में जिस चीज ने मुझे सबसे अधिक प्रेरित किया, वह इसका सच्ची घटना पर आधारित होना था। फिल्म के लिए मुझे मिला कास्ट बिल्कुल उपयुक्त है और अपने किरदारों को निभाने के लिए एकदम सही है। यह मेरा डिजिटल डायरेक्शनल डेब्यू है और मैं जी5 के साथ काम करने को लेकर खुश हूं, क्योंकि इसकी पहुंच अच्छी है और मुझे उम्मीद है कि हमारी कहानी विस्तृत पैमाने पर दूर तक जाएगी।”

यह 2020 में रिलीज होगी। इसका क्रू भटिंडा, पंजाब और मुंबई में शूटिंग कर रहा है।

जी5 इंडिया की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर ने कहा, “बात जब डिजिटल कंटेंट की आती है तो भारत में अब तक किसी ने भी ‘ऑपरेशन परिंदे’ जैसे विषय पर काम नहीं किया है। पूरी टीम शानदार है और बेहतरीन उत्पाद देने की कोशिश में लगी है।”

visit : punesamachar.com