Sangli News : वसंतदादा शुगर फैक्ट्री के अध्यक्ष विशाल पाटील सहित 16 निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज

सांगली : ऑनलाइन टीम – सांगली में वसंतदादा शुगर फैक्ट्री में बेचे गए माल पर कर का भुगतान न करने के मामले में संजयनगर पुलिस स्टेशन में वसंतदादा शुगर फैक्ट्री के अध्यक्ष विशाल पाटिल सहित 16 निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत जीएसटी उपायुक्त शर्मिला विनय मिस्कीन ने दर्ज कराई थी। उसी के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।

पिछले कुछ वर्षों से लंबित कर 12 करोड़ 44 लाख है। हालांकि, प्रबंधकों ने कहा है कि इस कार्रवाई का श्री दत्त इंडिया कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल सितंबर 2017 से श्री दत्त इंडिया कंपनी को चलाने के लिए वसंतदादा ने ले रखा है। यहां देशी शराब का उत्पादन कर व्यापारियों ने 35% मूल्य वर्धित कर का भुगतान किया लेकिन कारखाने ने कर का भुगतान नहीं किया।

इस अवधि के दौरान कुल 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार 647 बाकि कर लगने वाले थे। इसका ब्याज 3 करोड़ 36 लाख 18 हजार 304 हुआ। ऐसे कुल 12 करोड़ 44 लाख 53 हजार 951 मूल्य वर्धित कर बाकि रहने के कारण शुगर फक्ट्री को नोटिस भेजा गया। लेकिन फैक्ट्री की तरफ से सरकार को कर का भुगतान नहीं किया। जिसके बाद ही यह मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।