Sangli News : क्रिकेट के मैदान पर पर जान गंवाने वाले अतुल पाटिल 57 वोटों से जीते

सांगली : ऑनलाइन टीम – राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव के परिणामों की तस्वीर स्पष्ट हो गई है। सांगली जिले के ढवळी गांव के एक ग्राम पंचायत के उम्मीदवार अतुल पाटिल का रविवार को क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हालांकि अतुल पाटिल ने ढवळी ग्राम पंचायत का चुनाव जीत लिया है। अतुल पाटिल की जीत के बाद, ग्रामीणों ने भावना व्यक्त की। ग्रामीणों ने कहा कि किला आ गया है लेकिन शेर चला गया है।

बता दें कि अतुल पाटील ढवळी गांव में उपसरंपच पद पर कार्यरत थे। तासगाव व ढवळी में केमिस्ट, सांगली जिला केमिस्ट असोसिएशन में संचालक पद पर विद्यमान अतुल पाटील का क्रिकेट खेलने के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। आटपाडी में एसोसिएशन के क्रिकेट मैचों के दौरान मैदान पर क्रिकेट खेलते समय अतुल पाटिल की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। चुनाव में तो अतुल जीत गए लेकिन जिंदगी का जंग हार गए। इस पर ग्रामीणों ने भी दुःख व्यक्त किया। वह 57 वोटों से चुनाव जीते।

सांगली में कांग्रेस आगे –

सांगली जिले में कुल 152 ग्राम पंचायत चुनाव हुए थे। जिसके परिणाम आ चुके है। इस चुनाव में कांग्रेस आगे रही। यहां कांग्रेस पहले नंबर पर है। कांग्रेस को 49, राष्ट्रवादी 34, स्थानिक आघाडी 34, भाजपा 20, शिवसेन 15 सीट मिली।