Sangli Crime | सांगली के शातिर पाटिल गैंग पर पुलिस सुप्रीटेंडेंट दीक्षित गेडाम द्वारा मकोका की कार्रवाई 

सांगली (Sangli News) : सांगली (Sangli Crime) के  शातिर अपराधी करण रामा पाटिल गैंग (Karan Rama Patil Gang) पर मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई की गई है।  गैंग के सरगना करण रामा पाटिल (उम्र 22, नि – शाह  लुल्लानगर, एमआईडीसी, कुपवाड़ा ) के साथ 4 लोगों पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है।  सांगली जिला पुलिस सुप्रीटेंडेंट दीक्षित गेडाम (Sangli District Police Superintendent Dixit Gedam) ने गैंग के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार करने का आदेश (Sangli Crime) दिया था।
गैंग के सरगना करण रामा पाटिल (Gangster Karan Rama Patil), गैंग सदस्य विकी उर्फ़ विकास संतराम गोसावी ( Vikas Santram Gosavi), गेंड्या उर्फ़ आकाश संतोष जाधव (Akash Santosh Jadhav) (उम्र 19 ), अमोल सचिन साठे (सभी नि – वाल्मिकी आवास, सांगली ) के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (Maharashtra Organized Crime Control Act) (मकोका ) के तहत कार्रवाई की गई है।  पाटिल गैंग के खिलाफ जानलेवा हमला, डकैती सहित 23 गंभीर मामले में दर्ज है।
करण पाटिल (Karan Patil) इस गैंग का सरगना है।  पिछले कुछ वर्षों से सांगली शहर, संजयनगर, विश्रामबाग और कुपवाड़ा परिसर में दहशत पैदा कर रखी थी।  इस गैंग ने अपना वर्चस्व बढ़ाने और [दहशत पैदा करने के लिए गंभीर अपराध किये है।  कुछ दिन पहले इस गैंग ने एक नाबालिग लड़के के साथ एक घर पर हथियारबंद डाका डाला था , इसी दौरान के पर जानलेवा हमला किया गया था।
गैंग के अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिस सुप्रीटेंडेंट दीक्षित गेडाम (Police Superintendent Dixit Gedam) ने इस गैंग के खिलाफ मकोका के तहत  प्रस्ताव पेश करने का आदेश दिया था।  इसके अनुसार शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंदकर (Police Inspector Ajay Sindkar) ने कोल्हापुर डिवीजन के विशेष पुलिस महानिरीक्षक के पास प्रस्ताव भेजा था।  इस प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी देकर पाटिल गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई।  मामले की जांच डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट अजीत टिके कर रहे है।
यह करवाई  अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मनीषा दुबुले, स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर सर्जेराव गायकवाड़, सहायक फौजदार सिधिप्पा रुपकर, दीपक गट्टे, अंमलदार सचिन घाटगे, गणेश कांबले की टीम ने की।

 

 

Pune Crime | भाजपा नगरसेवक धनराज घोगरे की गिरफ़्तारी पूर्व जमानत याचिका जिला व सत्र न्यायालय से खारिज ; जाने कोर्ट में क्या दी गई दलील