Sangli Crime News | महाराष्ट्र के सांगली में सिगरेट लाने में देरी होने पर दोस्तों ने पत्थर से कुचला; शव के टुकड़े-टुकड़े किये और….

सांगली : पुणे समाचार – Sangli Crime News | सांगली जिले के मिरज तालुका में दोस्ती (friends) को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है। शराब पार्टी चल रही थी. सिगरेट (Cigarette) लाने में देर होने को लेकर दो दोस्तों ने मिलकर अपने जिगरी दोस्त की नृशंस हत्या कर दी। आरोपियों ने कोयते से हमला कर दोस्त की हत्या (Murder) की। निर्दयी दोस्त यही नहीं रुके। इसके बाद आरोपियों ने दोस्त के शव के टुकड़े टुकड़े कर बोरबेल में डाल दिया। मृतक के परिवार वालों दवारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच मिरज पुलिस (miraj police) कर रही है। (Sangli Crime News)

 

इस घटना में मरने वाले का नाम दत्तात्रय झांबरे है। जबकि अमोल खामकर और सागर सावंत नामक दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक दत्तात्रय के पिछले कई दिनों से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले की पुलिस जांच कर रही थी. इसी दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक दत्तात्रय 28 जुलाई को अपने दोस्त अमोल और सागर के साथ था। तभी से दत्तात्रय के गायब होने की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी थी। परिवार दवारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि दत्तात्रय की हत्या की गई है. इस मामले में मृतक के दोस्तों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो हत्या का रहस्य सामने आया। आरोपियों ने बताया कि शराब पीने के बाद गाली-गलौज किये जाने की वजह से यह हत्या की गई।

आखिर क्या हुआ था

मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को मृतक दत्तात्रय आरोपी अमोल और सागर एकसाथ थे। उन्होंने जोरदार शराब पार्टी की थी. पार्टी के दौरान आरोपियों ने दत्तात्रय को सिगरेट लाने के लिए भेजा। लेकिन दत्तात्रय को सिगरेट लाने में देरी हो गई। इसे लेकर उनके बीच विवाद हो गया। इसी दौरान अमोल और सागर ने कोयते से दत्तात्रय पर सपासप वार कर और पत्थर से उसका सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी । इसके बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए दत्तात्रय के शव के टुकड़े किए और उसे बोरबेल में डाल। दिया पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार है।

 

Pune Crime | पुणे : ट्रस्ट का अध्यक्ष व सचिव बताकर 7. 76 करोड़ की ठगी ; दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Ajit Pawar | कोरोना की तीसरी लहर इस महीने आ सकती है !; अजीत पवार ने दी चेतावनी