Sangli | महाराष्ट्र के सांगली में कोरोना पॉजिटिव होने के डर से जन्मदिन पर युवक ने कर ली आत्महत्या

सांगली : ऑनलाइन टीम – (Sangli ) कोरोना पॉजिटिव होने के डर से युवा इंजीनियर निखिल लक्ष्मण भानुसे (28) ने अपने जन्मदिन पर फांसी (Sangli ) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बुधवार रात की है। तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। बता दें कि सांगली जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट (corona positive rate) बढ़ता जा रहा है।

निखिल सिविल इंजीनियर था। चार दिन पहले ही उन्हें कोरोना हुआ था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह परेशान था। रिश्तेदारों ने पुलिस शिकायत में कहा कि इसी हताशा में उसने देर रात घर के सामने एक तबेले में फांसी लगा ली। कुरळप थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 

Girish Chaudhary | खड़से की मुश्किलें बढ़ी ; दामाद गिरीश चौधरी की कस्टडी और बढ़ाई गई 

 

राष्ट्रवादी कांग्रेस के सीनियर लीडर एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Choudhary) की ईडी कस्टडी (ED Custody) 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।  ईडी ने कोर्ट को बताया था कि जमीन की खरीदी से चौधरी के सीधे जुड़े होने के कारण आगे की जांच और अधिक पूछताछ के लिए और कस्टडी की जरुरत है।  इसके बाद कोर्ट ने ईडी की कस्टडी बढ़ा दी है। तीन दिन पहले 12 जुलाई को मुंबई के पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) ने 15 जुलाई तक ईडी की कस्टडी बढ़ाई थी।  इसके बाद गुरुवार को सुनवाई के बाद फिर से ईडी (ED) की कस्टडी बढ़ा दी गई है।

खड़से के दामाद गिरीश चौधरी (Girish Choudhary) को ईडी ने 6 जुलाई को गिरफ्तार (Arrest) किया था।  इस मामले में एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) सहित उनकी बेटी शारदा से भी ईडी ने पूछताछ की है। खड़से के दामाद को गिरफ्तार किये जाने के बाद ईडी ने एकनाथ खड़से को भी समन भेजा था।  इसके बाद ईडी ने खड़से से 8 घंटे पूछताछ की थी।  उस वक़्त ईडी ने साफ किया था कि जब-जब जरुरत पड़ेगी पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।  गुरुवार को खड़से के दामाद की ईडी कस्टडी (ED Custody) बढ़ाये जाने से खड़से की मुश्किलें अभी भी कम होती नज़र नहीं आ रही है।