ड्रग्स के खिलाफ गाने वाले सिंगर को पुलिस ने ड्रग्स के साथ ही पकड़ा

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरमन सिद्धू के अलावा उनके चार साथियों को भी अरेस्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने सप्लायर समेत 6 लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

[amazon_link asins=’B07BMQBQ1V,B018QV44KQ,B01DO12M2U’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2852e3e5-c54b-11e8-960e-5d27108eee09′]

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआईए स्टाफ सिरसा की टीम टोल प्लाजा भावदीन पर मौजूद थी, तभी एक सफ़ेद रंग की होंडा सिटी कार तेज़ रफ़्तार से टोल प्लाजा की तरफ आई। शक होने पर पुलिस ने पांचों युवक और कार की छानबीन की। छानबीन के बाद उनके पास से 52.10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसे कार के स्टेयरिंग के पास बने ग्लोब बॉक्स में छिपाया गया था। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 5 लाख 40 हजार रुपए है।

नीरव मोदी पर ईडी ने की बड़ी कारवाई

[amazon_link asins=’B077W5PZDS,B018QV44KQ,B01N2YNLWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3ab48ccb-c54b-11e8-b12e-d9f8f0bc5eb3′]

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि, पांचों हेरोइन दिल्ली से पंजाब ले कर जा रहे थे, और पंजाब जा कर इसकी सप्लाई करने वाले थे। पुलिस ने बताया कि, पकडे जाने पर सिद्धू ने यह कह कर पुलिस को उन्हें छोड़ देने को कहा कि, इस केस से उन्ही छवि इंडस्ट्री में खराब हो जाएगी।
हरमन सिद्धू एक पंजाबी सिंगर है। हरमन की अब तक 6 एल्बम आ चुकी है। हरमन ने साल 2015 में ‘चिट्टा’ गाना लिखा था। इस गाने में नशे की बुराइयों को बताया गया है।