सांगली जिले के विकास के लिए और 89 करोड़ रुपए की मंजूरी

सांगली : ऑनलाइन टीम –  जिला वार्षिक योजना से जिले के विकास के लिए 89.17 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में अगले वर्ष के लिए जिला वार्षिक योजना की 320 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई।

अर्थ व नियोजन राज्यमंत्री शंभूराज देसाई, कृषी व सहकार राज्यमंत्री डॉ. विश्‍वजित कदम, विधायक अरुण लाड, मानसिंगराव नाईक, विक्रम सावंत, अनिल बाबर, सुमनताई पाटील, जिला परिषद के अध्यक्षा प्राजक्ता कोरे, नियोजन विभाग के अप्पर मुख्य सचिव देबाशिष चक्रवर्ती, विभागीय आयुक्त सौरभ राव, जिल्हाधिकारी डॉ.अभिजित चौधरी, महापालिका आयुक्त नितीन कापडनीस, जिला पुलिस अधीक्षक दीक्षीत गेडाम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र डुडी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रकांत गुडेवार, जिल्हा नियोजन अधिकारी सरिता यादव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना प्रकोप शुरू होने के बाद सरकार ने जिला नियोजन निधि खर्च करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। स्वास्थ्य पर अधिकतम धनराशि खर्च करने का निर्णय लिया गया था। अब कोरोना नियंत्रण के बाद दिसंबर में जिला नियोजन के सभी 285 करोड़ निधी खर्च करने के फैसला सरकार ने किया। फिर प्रस्ताव संबंधित विभागों द्वारा तैयार किया गया और पिछले महीने हुई जिला योजना की बैठक में अनुमोदित किया गया। अब प्रशासन के लिए इस फंड को समय पर खर्च करने की चुनौती है।

पिछले साल 35 और अब 89 करोड़ बढ़ाया गया। जिला नियोजन योजना से इस साल के लिए 231 करोड़ रुपए का निधी मंजूरी दी गयी। अब फिर से 35 करोड़ रुपए निधी दिया गया। अगले साल के लिए 230 करोड़ रुपये मंजूरी की गयी। दरअसल जिला प्रशासन और पदाधिकारियों ने और 120 करोड़ रुपए की मांग की थी जिसके बाद 89 करोड़ रुपए दी गयी।