भारत में कोरोना वायरस के चारों संदिग्ध के सैंपल निगेटिव, चीन में अब तक 41 की मौत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चीन में फैले घातक कोरोना वायरस ने अब तक 41 लोगों की जान ले ली है और करीब 800 से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं। कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा नहीं की है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और खतरे के बीच भारत के लिए राहत की बात ये है कि अभी तक इस वायरस ने देश में दस्तक नहीं दी है।  चारों संदिग्ध सैंपल निगेटिव निकले हैं।

गौरतलब हो कि मुंबई सहित बेंगलुरु और हैदराबाद से कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मामले सामने आए थे। इन चारों संदिग्ध मामलों में दो मुंबई के, एक एक हैदराबाद और बेंगलुरु से था। बाद में आईसीएमआर-एनआईवी पुणे में टेस्ट करने पर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। फ्रांस में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि की गई है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण चीन के शहरों में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बता दें कि वुहान में 700 से अधिक भारतीय स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं। भारत ने उनके संबंध में चीन प्रशासन से बात की है।