स्वच्छंद कलाकृति स्पर्धा में समीरा ठाकुर प्रथम

पिंपरी। सँवाददाता-तूलिका आर्ट गैलरी द्वारा पिंपले सौदागर में आयोजित स्वछंद कलाकृति प्रतियोगिता में समीरा ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया। बच्चों में पेटिंग के प्रति प्यार पैदा करने और उनके हाथों से खूबसूरत कलाकृतियां बनें इसके लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें तीन से छह साल उम्र के 46 विद्यार्थियों नेे हिस्सा लिया।
विजेताओं को प्रसिद्ध कलाकार अनामिका क्षीरसागर, अश्विनी गायकवाड़ और लेखक विजय जगताप के हाथों भेंट किया गया। इन विजेताओं में समीरा ठाकुर (प्रथम), हितेश मूलचंदानी (द्वितीय) अर्नव मुंदडा (तृतीय) के साथ ही बानी कौर, युवराज गोयल, रिधि आनंद, अनुष्का मुथा, अद्विका डेलुखर, निव करमाकर को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा सरिषा अग्रवाल, वृंदा नैय्यर, अद्विका-बियानी, रीशा लढे, पर्ल केवलरामणि, त्रिजाल अग्रवाल, अनुष्का पोरलीकर और अंश पांडे को उनके प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार दिए गए। स्पर्धा के संयोजन में तूलिका आर्ट्स गैलरी की डॉ वर्षा सोनकर, सतीश सोनकर, नितिन गोयल और संकेत वाढे ने हिस्सा लिया।