Sameer Wankhede Property | समीर वानखेड़े के पास है इतनी सम्पत्ति ! जाने कहां कितनी एकड़ जमीन और फ्लैट 

मुंबई (Mumbai News) : Sameer Wankhede Property | कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्ज कार्रवाई (Cordelia Cruz Drugs Case) के बाद विवादों में फंसे एनसीबी (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede) पर हर दिन नए-नए आरोप लग रहे है।  राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा है कि समीर वानखेड़े के  पास बेहिसाब सम्पत्ति (Sameer Wankhede Property ) है।  महंगे कपड़े, घड़ियों का इस्तेमाल करते है।  इसके कारण वातावरण ज्यादा उलझ गया है।   मलिक दवारा लगाए गए आरोपों पर वानखेड़े परिवार ने पलट कर जवाब दिया है। लेकिन अब वानखेड़े के पास कितनी सम्पत्ति है यह जानकारी सामने आ गई है।

समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) हर वर्ष  नियमानुसार अपने प्रॉपर्टी (Sameer Wankhede Property) की जानकारी संबंधित विभाग को देते है।  यह जानकारी सूत्रों से मिली है।  इसके अनुसार समीर के पास पिता से मिली वाशिम (Washim) जिले में 4 एकड़ जमीन है।  उनकी मां जाहिदा वानखेड़े ने 2004 में मुंबई 800 स्क्वायर फ़ीट का घर समीर के नाम पर है।  इसके अलावा मां जाहिदा के नाम पर 1999 में लिए गए एक फ्लैट नवी मुंबई (Navi Mumbai) में है।  (यह फ्लैट 700 स्क्वायर फ़ीट का है ).

 

नवी मुंबई में 1995 में लिए गए एक हज़ार 100 स्क्वायर फ़ीट के भूखंड को किराये पर दिया गया है. समीर के मौसी को बच्चे नहीं है।  इसलिए मौसी ने अपनी एक हज़ार स्क्वायर फ़ीट की अंधेरी का कार्यालय समीर वानखेड़े को दिया है।  उनकी मौसी की कैंसर से मौत हुई थी।

 

2016 में समीर वानखेड़े ने 1100 स्क्वायर फ़ीट का फ्लैट ख़रीदा था।  यह फ्लैट खरीदने के लिए क्रांति रेडकर ने अपना म्हाडा (Mhada.) का फ्लैट बेचा था।  पिता के पेंशन के पैसे मां की मौत के बाद एलआईसी (LIC) के पैसे मिले और 2016 से 2021 तक वेतन का कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया। इसके अलावा मलिक ने जिस घड़ी का जिक्र किया था वह घड़ी (सीमास्टर ) 2005 में समीर की मां ने 55 हज़ार रुपए में ख़रीदा था।  उपहार के तौर पर उन्होंने समीर को यह घड़ी दी थी।  उस वक़्त समीर की पहली सरकारी नौकरी केंद्रीय पुलिस बल (Central Police Force) में हुआ था।  अंधेरी लोखंडवाला के सामान्य दुकान से शूज और कपड़े ख़रीदे गए है।


कौन थी जाहिदा वानखेड़े ?

समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मां जाहिदा एक व्यापारी थी।  उनका भंगार का बुसिनेस था।  जाहिदा की मां दुर्गा के नाम पर एक एनजीओ था ।इसके अलावा वह एक अनाथालय भी चलाती थी।

2015 में उनका निधन हो गया।  समीर वानखेड़े के नाना हरियाणा के मुरथल से है।  और वे राजघराने  से थे।  समीर की नानी सूरत की थी वह वह काफी अमीर परिवार से थी।

 

Nitesh Rane | ड्रग्ज पार्टी मामले में अब आदित्य ठाकरे का उल्लेख ; नितेश राणे ने कहा, नवाब मलिक को पर्यावरण मंत्री से……