पुणे के संभाजी पुल (लकड़ी) से टू-व्हीलर्स की दोनों ओर से आवाजाही शुरू, अस्थायी रूप से एंट्री हुई शुरू

पुणे : समाचार ऑनलाइन – शहर के प्रसिद्ध संभाजी पुल (लकड़ी) को अब टू-व्हीलर वालों के लिए भी दोनों तरफ खोल दिया गया है. अर्थात अब टू-व्हीलर वालें भी इस पूल से आना-जाना कर सकेंगे. बता दें कि अभी तक संभाजी पुल पर टू-व्हीलर्स की नो एंट्री थी. हालांकि यह नियम सिर्फ कुछ समय के लिए ही प्रभाव में लाया गया है.

यदि नागरिकों के पास इस बारे में कोई सुझाव है, तो वे उन्हें ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त कार्यालय में दे सकते हैं. विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि इस संदर्भ में अपने सुझाव-आपत्तियों को 7 से 21 अक्टूबर 2019 के बीच लिखित में भेजें. यातायात विभाग ने कहा है कि, 21 अक्टूबर के बाद अंतिम इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. हालांकि अभी संभाजी ब्रिज के दोनों तरफ से दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.