संभाजी भिड़े को ज़ोरदार झटका, शिवप्रतिष्ठान में फूट, श्री शिवप्रतिष्ठान युवा हिंदुस्तान की नींव

सांगली : संभाजीराव भिड़े के शिवप्रतिष्ठान में फूट पर रविवार को अंतत: मुहर लग ही गया। शिवप्रतिष्ठान से निलंबित किए गये  कार्यवाहक नितिन चौगुले ने श्री शिवप्रतिष्ठान युवा हिंदुस्तान नाम के नये सगठन की घोषणा की है। उन्होने कहा कि राज्य में राजनीति से हटकर हिंदुओं के मुद्दों पर यह संगठन काम करेगी।

शिवप्रतिष्ठान के कार्यवाहक नितिन चौगुले को शिवप्रतिष्ठान से निलंबित किया गया था। शिवप्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रावसाहेब देसाई ने इसकी जानकारी दी थी। उसके बाद से चौगुले पर सबकी नज़र थी।  उनके समर्थको ने सम्मेलन का भी आयोजन किया था। शहर के माधवनगर रोड पर स्थित डेक्कन मैन्युफैक्चरिंग हॉल में हुए सम्मेलन में चौगुले ने इस संगठन की घोषणा की।

चौगुले ने कहा कि संभाजी राव भिड़े के आदेशानुसार 20 वर्षो तक मैंने शिवप्रतिष्ठान के लिए काम किया। बिना किसी उम्मीद के भीडे द्वारा किए कार्य को मैंने पूरा किया। 2013 से मैंने सभी उपक्रमो को चलाया, भीडे के विश्वास के कारण ही मैं अच्छा काम कर पाया। हालांकि संगठन के कुछ लोगो को  मेरा काम अच्छा नहीं लगा। उन्होने मुझ पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। मेरी बदनामी की और मुझे संगठन से निलंबित कर दिया। संगठन से निलंबित लिया लेकिन कार्यकर्ताओं के मन से कोई निलंबित नहीं कर सकता है।

यह शिवप्रतिष्ठान के उपक्रम उसी उत्साह से चलाए जाएंगे। शिवप्रतिष्ठान राज्य के हर कोने में विविध क्षेत्रो के लिए काम करेगी।

भिड़े के प्रति अभी भी सम्मान

शिवप्रतिष्ठान से निलंबित किया गया फिर भो संभाजी भिडे के प्रति वही आदर है। उनके आदर्शों पर चलकर ही यह नयी संगठन काम करेगी। राजनीति से अलग कामो को प्रधानता देना ही संस्थान का उद्देश्य है।