समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ : ऑनलाइन टीम – देश में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकारें अलग-अलग प्रतिबंध लगा रही हैं। देश में मंगलवार रात तक संक्रमण के 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में 1027 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,73,825 हो गई है।

इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि, अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं।